मोतीलाल ओसवाल ने दी 5 Stocks पर दांव लगाने की सलाह, हर शेयर पर होगी ₹5600 तक की कमाई

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में 5 शेयरों को खरीदने (Stocks to Buy) की सलाह दी है। इन शेयरों में Delhivery, Radico Khaitan, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, लेमन ट्री और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शामिल हैं। आगे जानिए इन शेयरों के टार्गेट प्राइस।
Delhivery Share Target
Delhivery के शेयर का टार्गेट 540 रु है, जबकि शुक्रवार को इसका शेयर BSE पर 469.30 रु पर बंद हुआ था। यानी ये 14.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। डेल्हीवरी भारत की सबसे बड़ा 3PL एक्सप्रेस पार्सल लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20% से अधिक है, और यह बढ़ती ई-कॉमर्स एक्सेस, जीएसटी-आधारित कंसोलिडेशन और बी2बी फॉर्मलाइजेशन से फायदा उठाने की स्थिति में है। इसने हाल ही में ईकॉम एक्सप्रेस को 14 अरब रुपये में खरीदा, जिससे Delhivery का ग्रामीण नेटवर्क मजबूत होगा। ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई कि कंपनी वित्त वर्ष 25-28 के दौरान बिक्री/EBITDA/एपीएटी में 14%/38%/53% की सीएजीआर ग्रोथ दर्ज करेगी।
Dixon Share Target
डिक्सन का शेयर 16685 रु पर है, पर इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 22,300 रु का टार्गेट प्राइस दिया है। डिक्सन की मार्केट लीडरशिप मजबूत है। डिक्सन का फर्स्ट-मूवर एडवांटेज वित्त वर्ष 25 में 19% स्मार्टफोन वॉल्यूम हिस्सेदारी से दिखता है, जिसके वित्त वर्ष 27 तक बढ़कर 40% होने की उम्मीद है। साथ ही इसकी योजना 1-2 वर्षों में 30-35% BoM (मैटेरियल्स का बिल) को संबोधित करने और प्रमुख ग्राहकों से निर्यात अवसरों का लाभ उठाने की है। इसके लिए वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 36%/41%/46% के रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR का अनुमान लगाया गया है।
Radiko Khaitan Share Target
रेडिको खेतान का शेयर 2,846.05 रु पर है। इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 3250 रु का टार्गेट प्राइस दिया है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार रेडिको खेतान प्रीमियम और लग्जरी स्पिरिट्स सेगमेंट में एग्रेसिव विस्तार के जरिए से लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसे 8PM, मैजिक मोमेंट्स और रामपुर सिंगल माल्ट जैसे मेन प्रोडक्ट्स के साथ मजबूत ब्रांड इक्विटी से लाभ मिल रहा है। ₹200 मिलियन प्रेस्टीज एंड एबव (P&A) सेगमेंट में इसकी 8% बाजार हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25-28 के दौरान इसका रेवेन्यू/EBITDA/APAT 16%/22%/30% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।
Lemon Tree Share Target
लेमन ट्री का टार्गेट 185 रु है, जबकि अभी इसका शेयर 165.65 रु पर है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र के पेंच में लेमन ट्री रिसॉर्ट के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है, जिसका मैनेजमेंट इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाता है। 60 कमरों वाला यह रिसॉर्ट अपनी वाइल्डलाइफ ऑफरिंग को बढ़ाता है। इससे राज्य में इसकी स्थिति मजबूत हुई है, जहां यह पहले से ही 14 होटल चलाती है और 10 और निर्माणाधीन हैं। कंपनी से उम्मीद है कि वह वित्त वर्ष 26 में हेल्दी डेवलपमेंट की गति बनाए रखेगी।