‘रन फॉर फिट राजस्थान’ में युवाओं के साथ दौड़े मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

‘रन फॉर फिट राजस्थान’ में युवाओं के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान सीएम भजनलाल बोले, युवा फिट तो देश फिट।
राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित रन फॉर फिट राजस्थान-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के साथ दौड़ लगाकर प्रदेशवासियों को फिटनेस का संदेश दिया। युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर देश का युवा फिट रहेगा तो देश भी फिट रहेगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस से न केवल शरीर, बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है, जिससे नए इनोवेशन और विचार जन्म लेते हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम उन सभी महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने राजस्थान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने 19 रियासतों को एकजुट कर राजस्थान का गठन कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत कोटा में आठ हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
स्वस्थ समाज से ही समृद्ध राष्ट्र
कार्यक्रम में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज बनता है और स्वस्थ समाज से ही समृद्ध राष्ट्र। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने हाल ही में मोटापे (ओबेसिटी) पर चिंता व्यक्त करते हुए तेल और वसा का सेवन कम करने का भी सुझाव दिया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वस्थ रहना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
खिलाड़ियों को मिला सम्मान और सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भूमि आवंटन आदेश (पट्टा) भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभागीय कर्मचारी, एनजीओ और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।