राजस्थान: आज 29 जिलों में अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राज्य में आज 29 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश व 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में अगले 24 घंटों में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने का पूर्वानुमान है जिससे अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से 136 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर के डीग में सबसे ज्यादा 104 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं उदयपुर के कोटड़ा में 34MM, सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में 16, कोटा के लाडपुरा में 11, धौलपुर के राजाखेड़ा में 10 और भरतपुर के पहाड़ी में 15MM बरसात हुई। इसके अलावा प्रतापगढ़, कोटा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, सीकर, चूरू समेत अन्य कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई।
पश्चिमी हिस्सों में मानसून की कम सक्रियता के चलते तापमान में फिर से तेजी आने लगी है। बीते 24 घंटों में गंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में औसत नमी 50 से 90 प्रतिशत के स्तर पर है। मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में मानसून के पहले चरण में अच्छी बारिश की वजह से बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। प्रदेश के 22 बड़े बांधों में अभी अपनी क्षमता के 65.11 % के स्तर पर भरे हुए हैं। वहीं 263 छोटे- मध्यम आकार के बांध अपनी कुल भराव क्षमता के 27.48% के स्तर पर हैं। इसमें से 28 छोटे और मध्यम आकार के बांध पूरी तरह भर चुके हैं।