राजस्थान: कांग्रेस की प्रवृत्ति चुगलखोर पड़ोसन जैसी- बोले सतीश पूनिया

रीट परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को साधुवाद दिया। उन्होंने कांग्रेस की तुलना चुगलखोर पड़ोसन से करते हुए कहा कि विपक्ष केवल हंगामा करने में लगा है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में रीट परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को साधुवाद दिया और कहा कि जिस परीक्षा पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं, उसे बिना किसी विवाद के आयोजित किया गया।

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बार-बार पेपर लीक हुए, जिससे नौजवानों के सपनों को ठेस पहुंची। यही कारण रहा कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि वह पेपर लीक जैसी घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करेगी, और सरकार इस दिशा में सख्ती से काम कर रही है।

कांग्रेस की प्रवृत्ति चुगलखोर पड़ोसन जैसी
प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लेकर उठे विवाद पर सतीश पूनिया ने कहा कि यह कोई सियासी मुद्दा नहीं है और इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। वहीं सुभाष गर्ग के विशेषाधिकार हनन मामले पर उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस केवल हल्ला मचाने में विश्वास रखती है और उसके पास कोई ठोस तर्क नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस की तुलना चुगलखोर पड़ोसन से करते हुए कहा कि वह केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है। कांग्रेस की इस प्रवृत्ति से सदन की गरिमा प्रभावित हो रही है।

पेपर लीक मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट बंदी की जाती थी, जबकि भाजपा सरकार ने बिना इंटरनेट बंद किए परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही यह स्पष्ट कर दिया था कि पेपर लीक में जो भी दोषी होगा, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजयनगर मामले को लेकर पूनिया ने कहा कि सरकार पूरी तरह सक्षम है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों को भटकाने में लगा है, लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों पर पूरी तरह अमल करेगी और प्रदेश में सुशासन स्थापित करेगी।

Related Articles

Back to top button