राजस्थान: प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो 17 अप्रैल से…

जयपुर: एक्सपो का आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स, और ईसीई एलिवेटर्स (बिरला ग्रुप) के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन से पहले स्टॉल ऑक्शन भी हुआ, जिसमें रियल एस्टेट व्यवसायियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे आयोजन को लेकर कारोबारियों और ग्राहकों दोनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित ‘क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025’ का आयोजन 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (RIC), जयपुर में किया जाएगा। आयोजन की जानकारी जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव रविंद्र प्रताप सिंह, कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता और अमित विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महासचिव रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्रेडाई एक विश्वसनीय संस्था है और उसके सभी सदस्य बिल्डर्स पर ग्राहक आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं। यह एक्सपो उन सभी ग्राहकों और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो एक ही स्थान पर विभिन्न रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को देखकर निर्णय लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के ज़रिए लोगों को प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, दुकान और अन्य प्रॉपर्टीज़ की जानकारी और खरीदारी का बेहतरीन मौका मिलेगा।

को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने इस एक्सपो को एक उत्सव की संज्ञा देते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रॉपर्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मोटिवेशनल सेशन्स, मनोरंजन और ढेरों ऑफर्स के ज़रिए एक अलग ही अनुभव मिलता है। उन्होंने बताया कि इस बार करीब 5000 विजिटर्स के आने की उम्मीद है और आयोजन के दौरान करीब 60 करोड़ रुपये तक के ऑन स्पॉट बिजनेस की संभावना जताई जा रही है।

इस आयोजन में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर सहित कई शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी भाग लेंगे। 50 से ज्यादा स्टॉल्स पर रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। आयोजन की खास बात यह है कि इसमें पिछले दो वर्षों के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध होंगे। ग्राहक यहां आकर प्रत्यक्ष रूप से प्रॉपर्टी का चयन कर ऑन द स्पॉट बुकिंग भी कर सकेंगे। साथ ही आयोजन में प्रेरणादायक सत्र और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button