राजस्थान: भारत-पाक तनाव के बीच 5 बॉर्डर जिले स्पेशल वॉच जोन घोषित

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के 5 बॉर्डर जिलों को स्पेशल वॉच जोन घोषित किया गया है। वहीं भजनलाल सरकार ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

राजस्थान बीते 3 दिनों से लगातार पाकिस्तानी ड्रोन अटैक के निशाने पर है। शुक्रवार शाम से यहां बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर में ड्रोन हमले किए गए लेकिन सेना ने उन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। जैसलमेर में ड्रोन के कुछ हिस्से घरों के अंदर भी जाकर गिरे हैं। हालांकि किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।

इधर भजनलाल सरकार ने राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर को स्पेशल वॉच जोन घोषित कर दिया है। यहां इमरजेंसी खरीद के लिए कलेक्टर्स को स्पेशल फंड भी जारी कर दिया गया है। आरबीआई को चिट्ठी लिखकर अवकाश के दिन भी यहां बैंक ब्रांच को खुली रखने के लिए कहा गया है। किसी भी संभावित स्थिति में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं हो।

इधर भजनलाल सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। सरकार के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान के मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके आलवा सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में जाकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button