राजस्थान: सतीश पूनिया के आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह और मप्र के सीएम मोहन यादव

एमपी के सीएम मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के आवास पहुंचकर उनके पुत्र महीप और पुत्रवधू सिप्पी को नवदांपत्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्रदान किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा हरियाणा प्रभारी, भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के जयपुर आवास पहुंचकर उनके पुत्र महीप और पुत्रवधू सिप्पी को सुखमय, खुशहाल, मंगलमय दांपत्य जीवन के लिये आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सतीश पूनिया ने शॉल-साफा ओढ़ाकर मोहन यादव व शिवराज चौहान का स्वागत-सत्कार किया। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित निज आवास पर पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मेरे मित्र डॉ. मोहन यादव से आत्मीय भेंट हुई इस दौरान विद्यार्थी परिषद से लेकर पार्टी से जुड़े अनेकों संस्मरण ताजा हो गए, डॉ. मोहन जनता के सच्चे सेवक हैं।

डॉ. पूनिया ने शिवराज सिंह चौहान से भेंट को लेकर कहा कि जनप्रिय केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाई शिवराज सिंह चौहान के साथ काम करने का मौका मिला, उनका सान्निध्य हमेशा प्रेरणा देने वाला है। आज जयपुर पधारकर शिवराज चौहान ने नवयुगल महीप एवं सिप्पी को आशीष दिया इसके लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Back to top button