राजस्थान: सीएम भजनलाल के दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम जारी

बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सायं 3:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:15 बजे पूंछरी का लौठा (जिला डीग) स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे श्रीनाथजी मंदिर परिसर जाएंगे और दर्शन करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 9 और 10 जुलाई को दो दिवसीय भरतपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।पहले दिन यानी 9 जुलाई 2025, बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सायं 3:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:15 बजे पूंछरी का लौठा (जिला डीग) स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे श्रीनाथजी मंदिर परिसर जाएंगे और दर्शन करेंगे। इसके बाद सायं 4:25 बजे से रात 8:00 बजे तक उनके लिए स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने का समय निर्धारित किया गया है। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा स्थित गेस्ट हाउस में करेंगे।

दूसरे दिन 10 जुलाई 2025, गुरुवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से स्थानीय कार्यक्रमों के लिए तय रहेगा। इसके बाद वे सुबह 9:30 बजे पूंछरी का लौठा से प्रस्थान कर 10:00 बजे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, बांसी खुर्द (भरतपुर) पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे लुधावई (जिला भरतपुर) के लिए रवाना होंगे, जहां सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे लुधावई से प्रस्थान कर पुनः पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हैलीपेड पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 2:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धार्मिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button