विधानसभा में सीएम नीतीश के पीछे सोये हुए थे मंत्री; सत्र के दौरान आज क्या-क्या हुआ?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार विधानमंडल के अंतिम बजट सत्र का अंत 28 मार्च को होने वाला है। 27 मार्च को सत्र के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ, जो सरकारी कैमरे के वीडियो के जरिए ही वायरल हो गया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले का यह अंतिम बजट सत्र चल रहा है। हल्के मुद्दों पर लंबी चर्चा और विपक्ष के हंगामे के बीच कभी-कभी ही गंभीर बातें हो पा रही हैं। इस बीच 28 मार्च को खत्म होने वाले बजट सत्र के एक दिन पहले के कुछ वाकये फिर से चर्चा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा दो बातों की है। एक तो यह कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक पीछे बैठे मंत्री अशोक चौधरी सत्र के दौरान नींद ले रहे थे और दूसरी चर्चा यह कि विपक्ष के शोरगुल से तंग आए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने खुद भी गरम तेवर अपना लिए।

मंत्री नीरज जवाब दे रहे थे, मंत्री अशोक चौधरी सोये हुए थे
विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार से सवाल पूछा कि योजना के मुताबिक नल से जल नहीं आ रहा है, कबतक पहुंचेगा? इस सवाल का जवाब देने के लिए जब बिहार विधानसभा का लाइव कैमरा लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू की तरफ गया तो उनकी ओर से जवाब दिए जाते समय बगल में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी सोये हुए नजर आए। वह नींद में अपने सिर को आराम देने के लिए कभी बेंच तो कभी हाथ का सहारा लेते भी दिखे। कैमरा उस तरफ आया तो उनके ठीक सामने बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया दीर्घा की ओर देख मुस्कराहट और हाथ के इशारे से अभिवादन भी किया।

अध्यक्ष ने मंत्री को ही कह दिया- उन्हें देखकर जवाब मत दीजिए
विपक्षी विधायक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने एक पूरक प्रश्न के दौरान कहा कि बिहार में 70 प्रतिशत से ज्यादा खेती बंटाईदार किसान संभालते हैं और इन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है। सवाल था कि क्या सरकार बंटाईदार किसानों को लाभ देने के लिए बिहार से प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी? इसपर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया कि सरकार विचार करेगी और केंद्र से आग्रह करेगी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बिहार के ऐसे किसानों को भी लाभ मिले। यह सुनने के बाद वीरेंद्र गुप्ता ने दूसरा पूरक प्रश्न पूछा कि अबतक कितने बंटाईदार किसानों को डीबीटी के जरिए कृषि यंत्र और खाद बीज के लिए सुविधा दी गई है?

इस सवाल के सीधे जवाब की जगह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी देनी शुरू की कि सरकार क्या-क्या कर रही है। इसपर विपक्ष ने कहा कि सरकार गलत जवाब देकर अपना प्रचार करने में जुटी है। मामला यहीं गरमाया। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार है, केंद्र में हमारी सरकार है, हम प्रचार करेंगे। इसपर सदन में खूब हंगामा होने लगा। मंत्री ने खुद ही विपक्षी सदस्यों को फटकारते हुए कहा कि चुप बैठो और जवाब सुनो। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि मंत्रीजी आसन की तरफ देख कर जवाब दीजिए, विपक्षी दलों के सदस्यों की ओर नहीं।

Related Articles

Back to top button