सिवान में योगी की गरज, बोले- “जैसा नाम वैसा ही काम

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले बुधवार को रघुनाथपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। जैसे ही योगी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंचा, पूरे मैदान में “योगी-मोदी जिंदाबाद”, “जय श्रीराम” के नारे गूंज उठे। उसी दौरान “जो राम के लाए हैं, हम उनको लाएंगे” गीत बजने लगा। बारिश के बावजूद भीड़ टस से मस नहीं हुई और लोगों ने पूरे जोश के साथ योगी के संबोधन को सुना।

लगभग 21 मिनट के भाषण की शुरुआत योगी ने भोजपुरी में करते हुए की। उन्होंने भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और महेंद्रनाथ पांडेय का नाम लेकर सिवान की धरती को नमन किया। बिहार की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि यह धरती “त्याग, कर्म, शक्ति और शांति” की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार को लगातार विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है।

अपने भाषण में योगी ने राजद का छह बार, कांग्रेस का दो बार और जंगलराज का दो बार उल्लेख किया। बिना नाम लिए उन्होंने शहाबुद्दीन और ओसामा पर कटाक्ष किया। कहा – “जैसा नाम है, वैसा ही काम भी है”। उन्होंने सिवान के तेजाब कांड की याद दिलाते हुए कहा कि जनता अब अपराध की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति चाहती है।

योगी ने कहा कि इंद्रदेव भी आज एनडीए की जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं, तभी उनके आगमन के साथ ही बारिश होने लगी। उन्होंने कहा कि राजद ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि आपराधिक रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमेशा अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा दिया है।

राम मंदिर और धार्मिक स्थलों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो लोग पहले अयोध्या में राम मंदिर बनने नहीं देना चाहते थे, वही अब सीतामढ़ी में बन रहे मां जानकी मंदिर व कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज, फिर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट बनवाया और अब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाकर 500 साल पुराने विवाद का अंत किया।

उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच राम-जानकी पथ का निर्माण तेजी से हो रहा है जो माता जानकी के स्थल को भगवान राम के स्थल से जोड़ेगा। योगी ने कहा – “अब बिहार में जो कुछ बच जाता है, वो यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।” उन्होंने बताया कि यूपी में कैसे बुलडोजर माफियाओं की संपत्ति पर चलाकर गरीबों को बसाने का काम कर रहा है।

महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “ये लोग पेशेवर माफियाओं को टिकट देते हैं और बाबर-अकबर के मजारों पर चादरपोशी करते हैं।” परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए “सबका साथ, सबका विकास” में विश्वास रखता है जबकि विपक्ष “सबका साथ, परिवार का विकास” की नीति पर चलता है।

सभा के अंत में उन्होंने रघुनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह सीट संख्या 108 है, जो सनातन धर्म का शुभ अंक है, इसलिए यह निश्चित रूप से एनडीए के उम्मीदवार की जीत का संकेत देता है। उन्होंने हंसते हुए कहा, “देखिएगा, कहीं अशुभ अंक वाला न जीत जाए।” अंत में योगी ने “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों के साथ सभा का समापन किया।

Related Articles

Back to top button