सूफी और फोक संगीत से सजी महफिल, जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का शानदार आगाज

जेएलएफ के साथ होने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 के शानदार उद्घाटन सत्र में मशहूर की बोर्ड वादक अभिजीत पोहनकर की विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफी और फोक संगीत से सजी इस महफिल ने देर तक दर्शकों को बांधे रखा।

कल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ ही जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का धूमधाम से आगाज हुआ। होटल क्लार्क्स आमेर में उद्घाटन सत्र सूफी और फोक संगीत के सुरों से सजा, जिसमें नामी कलाकारों ने अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुति दी।

मशहूर की बोर्ड वादक अभिजीत पोहनकर ने अपनी विशेष प्रस्तुति द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट के जरिए 13वीं-14वीं शताब्दी के सूफी संत अमीर खुसरो की रचनाओं को संगीतबद्ध किया। उन्होंने छाप तिलक सब छीनी से लेकर मन कुन्तो मौला जैसे सूफी गीतों को अपने तरीके से संगीतबद्ध जीवंत कर दिया।

फ्यूजन बैंड दास्तान लाइव ने कबीरा खड़ा बाजार में के तहत झीनी-झीनी बीनी चदरिया, मन लागो यार फकीरी में और साहिब मेरा एक है जैसे गीतों के साथ समां बांध दिया। बैंड के संस्थापक अनिर्बान घोष ने कहा कि हम कबीर के प्रेम और एकता के संदेश को संगीत के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। जयपुर में इसे प्रस्तुत करना हमारे लिए गर्व की बात है।

जयपुर म्यूजिक स्टेज हर साल भारत और दुनिया भर के मशहूर कलाकारों को मंच देता है। इस साल भी श्रोताओं को यादगार संगीत अनुभव मिलने वाला है। आने वाले दिनों में कैलाश खेर समेत कई बड़े कलाकार इस मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Related Articles

Back to top button