सोने में गिरावट जारी , जानें पटना से लेकर इंदौर तक आपके शहर में क्या है कीमत?

पिछले हफ्ते सोने के दाम लगातार गिरे थे। इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 25 अगस्त को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 10 बजे के करीब 10 ग्राम सोने के भाव में 57 रुपये की गिरावट देखी गई है।

क्या है आज Gold Price?
सुबह 10.30 बजे के करीब एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने का भाव 100,327 रुपये दर्ज किया गया है। इसने 100,195 रुपये प्रति 10 ग्रा पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 1004,00 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। ये 100,384 रुपये पर क्लोज हुआ है।IBJA में 22 अगस्त शाम को 24 कैरेट सोने का दाम 99360 रुपये दर्ज किया गया है।

Silver Price कितना है?
सुबह 10.31 बजे 1 किलो चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 116,002 रुपये चल रही है। इसमें 234 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इसने अब तक 115727 रुपये का लो रिकॉर्ड और 116080 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है।IBJA में 22 अगस्त शाम 5 बजे की डेटा के अनुसार चांदी का भाव 112690 रुपये प्रति किलो है।

आपके शहर में कीमत?
शहर सोने का दाम चांदी का भाव
पटना ₹100,410 ₹116,300
जयपुर ₹100,370 ₹116,310
कानपुुर ₹100,410 ₹116,360
लखनऊ ₹100,410 ₹116,360
भोपाल ₹100,490 ₹116450
इंदौर ₹100,490 ₹116,470
चंडीगढ़ ₹100,390 ₹116,350
रायपुर ₹100,350 ₹116,300
आज सोमवार 25 अगस्त को ऊपर दी गई टेबल के अनुसार सबसे सस्ता सोना रायपुर में मिल रहा है। रायुपर में 10 ग्राम सोने की कीमत 100.350 रुपये दर्ज की गई है। वहीं इंदौर और भोपाल में सबसे मंहगा सोना है।इस तरह से पटना और रायपुर में चांदी सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। वहीं इंदौर में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button