सोशल मीडिया पर वसुंधरा की पोस्ट वायरल होने के बाद बड़ी सियासी हलचल

झालावाड़ क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाती वसुंधरा राजे की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है, जिसे लेकर पार्टी के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
वसुंधरा राजे की पेयजल संकट को लेकर फटकार लगाती पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। इसी के चलते कांग्रेस के हाथ अब सरकार को निशाने पर लेने के लिए एक मुद्दा मिल गया है।
हाड़ौती के दौरे पर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के कई इलाकों में पेयजल संकट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने अफसरों को भी जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। रायपुर कस्बे के कई लोगों ने राजे के सामने पानी की किल्लत को लेकर शिकायत दी थी। इस पर वसुंधरा राजे ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारों की खिंचाई कर दी।
इसी को लेकर राजे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने अधिकारों के कामकाज पर और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। अब राजे के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी हलचल भी शुरू हो गई है। राजे की अचानक एक्टिवनेस को लेकर कई कयास भी विपक्षी पार्टियों ने लगाने शुरू कर दिए हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि वसुंधरा राजे का ट्वीट भाजपा सरकार की सच्चाई उजागर करने के लिए काफी है। कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद पानी जैसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए अपनी बात सोशल मीडिया पर कहनी पड़ रही है।