स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ अभियान

मदन राठौड़ ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्टी बूथ स्तर तक जाकर घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करेगी। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर तिरंगे को सम्मान दें और अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों पर गर्व के साथ फहराएं।
भारतीय जनता पार्टी इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता से भावनात्मक जुड़ाव को और गहरा करने के उद्देश्य से दो विशेष अभियान ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ और ‘हर घर तिरंगा’ चलाने जा रही है। पार्टी ने इन अभियानों को 14 अगस्त और 15 अगस्त की ऐतिहासिक तिथियों को केंद्र में रखते हुए योजनाबद्ध किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 15 अगस्त को भारत स्वतंत्र हुआ, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त 1947 को हुए विभाजन ने करोड़ों भारतीयों की जिंदगी को गहरे घाव दिए। यह केवल जमीन का नहीं, बल्कि सपनों, भावनाओं और जीवन की कमाई का बंटवारा था।
उन्होंने विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि लाखों लोगों ने अपना सब कुछ घर, दुकान, मकान, और सपने वहीं छोड़ दिया था। “बहन-बेटियों की इज्जत और बच्चों की जान दांव पर थी। आज की पीढ़ी को उस पीड़ा को जानना और समझना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने उन विस्थापितों को सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास किया है और अब प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करे।
राठौड़ ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्टी बूथ स्तर तक जाकर घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करेगी। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर तिरंगे को सम्मान दें और अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों पर गर्व के साथ फहराएं।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने भी बयान देते हुए कहा कि विभाजन की त्रासदी से आज भी हमने पूरी तरह सबक नहीं लिया है। सत्ता के भूखे भेड़िए अब भी देश को बांटने की कोशिश में लगे हैं। हमें सतर्क रहना होगा और एकजुट होकर राष्ट्र को मजबूत करना होगा।