हरियाणा में किसानों के नाम पर चमकाई जा रही राजनीति

हरियाणा में एक तरफ तो किसानों के नाम पर वोट मांग कर राजनीति चमकाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ धान के बीज के लिए किसानों को तपती गर्मी में लाइनों में लगा रहना पड़ रहा है। फिर भी कई किसानों को बिना बीज लिए है वैरंग लौटना पड़ रहा है।

गेहूं कटाई का काम निपटने लगा तो किसानों को अब धान की रोपाई को लेकर पौध की बुआई की चिंता सताने लगी है। धान का बीज किसानों को समुचित रूप से नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए मारामारी मची है। किसान सुबह छह बजे ही बिक्री केंद्रों खुलने से चार-चार घंटे पहले लाइनों में खड़े हो जाते हैं। फिर भी हालात यह बने हुए हैं कि कई किसानों को बिना बीज लिए है वैरंग लौटना पड़ रहा है।

किसानों की बढ़ती भीड़ व गंभीर होते हालात के चलते पुलिस मोर्चा संभाले रही। तय बिक्री केंद्रों पर बीज लेने के लिए किसान भटक रहे हैं तो आधार कार्ड के अनुसार पहले पंजीकरण किया जाता है तो वहीं एक आधार कार्ड पर दो बैग ही दिए जा रहे हैं। ऐसे में किसानों को ज्यादा बीज लेने के लिए बार-बार लाइनों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button