हरियाणा में गणतंत्र दिवस समारोह, सोनीपत में कृषि और रेवाड़ी में खेल मंत्री ने किया ध्वजारोहण

हरियाणा के अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। सोनीपत में कृषि मंत्री ने ध्वजारोहण किया। वहीं, रेवाड़ी में खेल मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथी के तौर पर शिरकत की।

77वें गणतंत्र दिवस समारोह में रेवाड़ी में खेल मंत्री गौरव गौतम ने तिरंगे को सलामी दी। इससे पहले खेल मंत्री बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार बावल में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक डा. कृष्ण कुमार तथा कोसली में उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक कोसली अनिल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई जिसमें बच्चों के शैक्षणिक विकास, महिला सशक्तिकरण, लिंगभेद, स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, अंत्योदय भावना के साथ पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने और सडक़ सुरक्षा आधारित थीम पर प्रदर्शन किया जाएगा।

यमुनानगर में मंत्री अनिल विज ने ली परेड की सलामी
वहीं, यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। वहीं, फतेहाबाद के डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ने परेड की सलामी ली। विधायक रणधीर पनिहार ने देश, प्रदेश व क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विधायक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को नमन किया।

सोनीपत में कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण
सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। गोहाना में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक निखिल मदान, गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान और खरखौदा में विधायक पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सोनीपत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की लंबी गौरवगाथा जुड़ी है।

कुरुक्षेत्र में मंत्री कृष्ण बेदी ने किया ध्वजारोहण
कुरुक्षेत्र में देश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री कृष्ण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने तिरंगा फहराया। इससे पहले कृष्ण बेदी ने जिला सचिवालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया तो वहीं शहीदों को भी याद किया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट ने परेड में भाग लिया तो वहीं स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

झज्जर में मंत्री राजेश नागर ने ली परेड की सलामी
झज्जर में जिला स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में हुआ। इसमें हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने शिरकत की। गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने पर मंत्री राजेश नागर का जिला प्रशासन ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंत्री राजेश नागर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Especially for someone who has enjoyed various models. Why is Britain such an important country when it does hardly anything any more? The steel skeleton tower, known as the Buxton Woods Tower, was retained by the Coast Guard in the event that the brick tower again became endangered by erosion requiring that the light again be moved. Prior to becoming a team leader, she served 4 years as one of the primary reviewers within FDA-OPDP for reviewing promotional materials for Anesthesia, Analgesia and Addiction drug products. We're probably going to catch flack for this, but that's okay. Listen and download all songs by Maria Dolores Pradera. Employee regularly works with hot parts, arcs, fumes and is in proximity to. She has featured in a few cameo roles in local films and TV series but has her sights on bigger things. These 9 numbers were celebrated by the Greeks and Egyptians in the Ennead and recognized in the 9 angels of the Christian Angelic Hierarchy. I also popped the valves off and allow it to run full throttle. Supported subsidizing student loan rates using revenue from cutting preventive health care programs. Glass safety Inspection—Before using glassware, a visual inspection should be done. Besides the obvious reasons already stated the square cut rubber seal of the caliper piston gets stiff with age. A strict adherence to the octet rule forms the following Lewis structure. Most youths who have jobs work in the informal sector with little security or benefits.

Related Articles

Back to top button