हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। इसके अलावा, कारोबारियों ने कहा कि ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 267.74 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 83,484.02 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.90 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 25,577.20 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में लाभ रहा। वहीं ट्रेंट लिमिटेड, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अडानी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

लेंसकार्ट के शेयरों की बाजार में कमजोर शुरुआत

चश्मों की खुदरा कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों की सोमवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई और यह 402 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले तीन प्रतिशत की छूट के साथ सूचीबद्ध हुआ।बीएसई पर शेयर की शुरुआत 390 रुपये पर हुई, जो निर्गम मूल्य से 2.98 प्रतिशत नीचे था। बाद में यह 11.52 प्रतिशत गिरकर 355.70 रुपये पर आ गया, और फिर 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 403.80 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 1.74 प्रतिशत की छूट के साथ 395 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए और 11.41 प्रतिशत गिरकर 356.10 रुपये पर आ गए, तथा बाद में 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 404 रुपये पर कारोबार करने लगे। एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,091.21 करोड़ रुपये रहा।

नाइका के शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नाइका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयरों में सोमवार को करीब आठ प्रतिशत की तेजी आई। फैशन और सौंदर्य खुदरा विक्रेता कंपनी ने सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में कई गुना वृद्धि दर्ज की है और यह 34.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.87 प्रतिशत उछलकर 265.30 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर मुंबई स्थित एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर 7.86 प्रतिशत बढ़कर 265.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। देर सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 482.65 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 83,698.93 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 139.60 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,631.90 पर पहुंच गया।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3 प्रतिशत उछला, जापान का निक्केई 225 सूचकांक लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा, व हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत बढ़ा, जबकि शंघाई का कंपोजिट सूचकांक मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार काफी हद तक बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 64.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.64 प्रतिशत बढ़कर 64.04 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,674.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया। वहीं शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 94.73 अंक गिरकर 83,216.28 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 17.40 अंक गिरकर 25,492.30 पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button