270 दिनों में सोना 37000 तो चांदी ₹52000 हुई महंगी

सोना और चांदी के दामों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही धातुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। दोनों धातुओं की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर चली गई हैं। ये तीजे आगे भी जारी रह सकती है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में 50 फीसदी तेजी और देखने को मिल सकती है। सोने के दामों में बढ़ती तेजी के पीछे का मुख्य कारण जिओ पॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक अनिश्चितता है। सोना तो सोना चांदी भी रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।

इस साल अब तक दबा के भागे सोना और चांदी
इस साल की शुरुआत से 27 सितंबर 2025 तक सोने और चांदी में रिकॉर्ड (Record High in Gold and Silver) तेजी देखने को मिली है। घरेलू मार्केट में गोल्ड 1 जनवरी 2025 से लेकर 27 सितंबर 2025 तक 24 कैरेट सोना 49 फीसदी यानी करीब 37000 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो चुका है। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी इस साल अब तक 60 फीसदी भाग चुकी है। यानी सिल्वर अब तक 60 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी 52000 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है।

1.5 लाख के पार जा सकता है सोना और चांदी
गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार साल तक सोने के रेट 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारतीय मुद्रा में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Prediction) होगा।

गोल्डमैन सैक्स ने 2026 के अंत तक सोने की कीमत 5,000 डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के के अनुसार, मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश और कमजोर डॉलर के कारण अगले 12 महीनों में चांदी की कीमत 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Rate Prediction) तक पहुंच सकती है।

Related Articles

Back to top button