OPPO A3x 4G और Realme Narzo N63 में कौन-सा फोन दमदार

OPPO A3x 4G और Realme Narzo N63 दोनों ही अफोर्डेबल सेगमेंट में पेश किए जाते हैं। इनमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इनके बीच क्या फर्क है। अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं। तो यहां इन दोनों फोन के बीच फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपका कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा और आप अपने लिए सही फोन सेलेक्ट कर पाएंगे।

ओप्पो ने कुछ दिन पहले OPPO A3x 4G को भारत में लॉन्च किया है। इसे ‘A’ सीरीज में लाया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस रेंज में Realme Narzo N63 भी आता है। अगर आप इन दोनों एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां इनका फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको अपने लिए सही फोन चुनने में आसानी होगी।

प्राइस और वेरिएंट
OPPO A3x 4G
4GB+64GB- 8,999 रुपये
4GB+128GB- 9,999 रुपये

Realme Narzo N63
4GB+64GB- 8,499 रुपये
4GB+128GB- 8,999 रुपये

डिजाइन
OPPO A3x 4G उसी डिजाइन के साथ आता है जो इसके 5G वेरिएंट में देखने को मिलता है। लेकिन कलर्स के मामले में यह थोड़ा अलग है। इसमें कुछ नए शेड शामिल हैं। इसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिलता है। यह Realme Narzo N63 की तुलना में 3 से 5 ग्राम हल्का है। दूसरी ओर, Realme Narzo N63 दो विकल्पों में आता है। वीगन लेदर (लेदर ब्लू) और प्लास्टिक (ट्वाइलाइट पर्पल)। लेदर और कैमरा लेआउट की बदौलत Narzo N63 दोनों में से ज्यादा प्रीमियम डिवाइस लगता है।

डिस्प्ले
ओप्पो के फोन में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। दूसरी तरफ रियलमी के फोन में 6.75 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जिसकी ब्राइटनेस 560 निट्स की है और इसे 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिला हुआ है।

परफॉरमेंस
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 4G प्रोसेसर OPPO A3x 4G में दिया गया है। रियलमी का फोन Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर पर चलता है। दोनों ही एंट्री-लेवल चिपसेट हैं, जिन्हें नॉर्मल टास्किंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

कैमरा
ओप्पो के फोन में 8MP बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है। दूसरी तरफ रियलमी के फोन बैक पैनल पर 50MP का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग
दोनों ही फोन में 45W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन बैटरी साइज में फर्क है। OPPO A3x 4G में 5100 mAh की बैटरी है, तो दूसरी तरफ रियलमी का फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं।

Related Articles

Back to top button