करणी पैलेस चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार BMW की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जयपुर के करणी पैलेस चौराहे पर कार की टक्कर से बाइक बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

जयपुर के करणी पैलेस चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करणी पैलेस चौराहे पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति ने ऑनलाइन बाइक राइड बुक की थी। तभी जाते हुए बाइक को करणी पैलेस चौराहे के पास तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे गोलू स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार पवन कुमार को गंभीर हालत में कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों के परिजनों ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस से कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button