राजस्थान: विधानसभा में 8 मार्च से शुरू होगा कांस्टीट्यूशन क्लब

पिछली गहलोत सरकार में तैयार किए गए कांस्टीट्यूशन क्लब का आधिकारिक उद्घाटन 8 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। यह कांस्टीट्यूशन क्लब गहलोत सरकार के कार्यकाल में तैयार किया गया था और उन्होंने ही सितंबर 2023 में इसका उद्घाटन भी कर दिया था लेकिन अब नई सरकार इसे आधिकारिक रूप से शुरू करने जा रही है।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर राजधानी जयपुर में भी 8 मार्च से कांस्टीट्यूशन क्लब शुरू होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इसका उद्घाटन करेंगे। क्लब में सिर्फ विधायकों को ही मेंबरशिप दी जाएगी। मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 8 मार्च से क्लब के शुरू होने की घोषणा की। क्लब में विधायकों को अध्ययन, विचार-विमर्श और बैठकों के लिए एक सुविधाएं विकसित की गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 सितंबर 2023 को इसका उद्घाटन कर दिया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार ने दोबारा उद्घाटन करने का फैसला लिया है। गहलोत ने इस दोबारा उद्घाटन को लेकर वर्तमान सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि सरकार ने 8 मार्च को इसे आधिकारिक रूप से शुरू करने का निर्णय लिया है। सदन में स्पीकर ने सभी सदस्यों से क्लब की मेंबरशिप लेने की अपील की।
देवनानी जब क्लब के उद्घाटन की बात सदन में बता रहे थे तो संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने पूछा कि दिन में लंच होगा तो फिर शाम को क्या होगा? इस पर देवनानी ने जवाब दिया कि जब क्लब शुरू हो जाएगा, तो सभी नियमानुसार इसका उपयोग कर सकेंगे।