बिहार: डीपीओ की स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर

एक प्रत्यक्षदर्शी एक ने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद वह करीब 10 फीट हवा में उछलकर खेत में जा गिरी। स्कॉर्पियो में एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। वाहन पर बिहार सरकार डीपीओ (SSA) का बोर्ड भी लगा हुआ है।
मधेपुरा में एनएच-106 पर सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। झिटकिया पोखर के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो महिला, एक पुरुष और चार मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
झिटकिया पोखर के समीप हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई-रिक्शा मधेपुरा से सिंहेश्वर की ओर जा रही थी। वहीं स्कॉर्पियो सिंहेश्वर की दिशा से अत्यधिक तेज गति में आ रही थी। झिटकिया पोखर के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने नाले को पार करती हुई खेत में जा गिरी। घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के मुगलिया पुरंदाहा वार्ड 15 निवासी संत कुमार (26), उनकी पत्नी चुनचुन देवी (22), उनके दो बच्चे अनु (6) और आदित्य (5), सुपौल के अमहा निवासी रीना देवी (25), आदित्य कुमार (6) और रियांश कुमार (2) के रूप में हुई है।
10 फीट हवा में उछली स्कॉर्पियो
बताया गया है कि ये सभी मधेपुरा के मधुबन स्थित एक शादी समारोह से लौट रहे थे और अमहा गांव की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग घटनास्थल से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी एक निर्माण मजदूर ने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद वह करीब 10 फीट हवा में उछलकर खेत में जा गिरी। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। वाहन पर बिहार सरकार डीपीओ (SSA) का बोर्ड भी लगा हुआ है। हालांकि इस संबंध में डीपीओ अभिषेक कुमार से संपर्क नहीं हो सका।
स्कार्पियो चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। वहीं स्कॉर्पियो अब भी खेत में खड़ी है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें ई-रिक्शा अपने साइड में सामान्य गति से जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक टक्कर मारते हुए सड़क से उतर कर खेत में गिरती नजर आती है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुई है। पुलिस अब वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक और मालिक की तलाश में जुट गई है।