पीएम, सीएम और मंत्रियों को गंभीर अपराध या भ्रष्टाचार के मामलों में हटाने वाले बिल पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा

नेताओं को ऐसे क़ानून से घबराना चाहिए और आम आदमी पार्टी जैसी ईमानदार पार्टी ऐसे नियमों का हमेशा समर्थन करेगी। लेकिन चिंता यह है कि जैसे CBI और ED का दुरुपयोग हुआ, वैसे ही इस क़ानून का भी दुरुपयोग हो सकता है। सिसोदिया ने जोड़ा कि यदि 30 दिन में मंत्री निर्दोष साबित हों, तो यह साफ है कि आरोप झूठे थे—ऐसे हालात में झूठा आरोप लगाने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए।