पुल न होने से ग्रामीणों की जिंदगी दांव पर, बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई मुश्किलें

कैमूर जिले में लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्र से पानी छोड़ने के कारण नदियों और तालाबों का जलस्तर उफान पर है। भभुआ प्रखंड के दुघरा गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग अब सुरक्षित आवागमन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने मौके पर जाकर मीडिया को बताया कि दुघरा गांव से मुजफ्फरपुर जाने के लिए लोग रोजाना नदी पार करते हैं। जीटी रोड तक जाने के लिए ग्रामीणों को 15 किलोमीटर तक घूमना पड़ता है, जबकि पुल बन जाने पर मात्र 500 मीटर की दूरी तय करके स्कूल, हॉस्पिटल और बाजार तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल न होने के कारण उन्हें नाव के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है। मरीजों को लेकर बाजार जाना और बच्चों को स्कूल भेजना खतरनाक हो गया है। कई बार नाव पलटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल पुल निर्माण की मांग की है ताकि उनकी जान जोखिम में न रहे और जीवन सामान्य रूप से चल सके। भभुआ जिला परिषद सदस्य ने भी कहा कि वह ग्रामीणों की समस्या जल्द ही सरकार तक पहुंचाएंगे और पुल निर्माण के लिए कार्रवाई की मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button