नवरात्रि में ये 5 बिजनेस कर देंगे मालामाल

लोग अब बेसब्री से दिवाली और नवरात्रि उत्सव का इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों फेस्टिवल जितने बड़े हैं, इनमें कमाई का मौका भी उतना ही ज्यादा है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि इस नवरात्रि उत्सव में कौन- से बिजनेस किए जा सकते हैं। इन बिजनेस की इस समय सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। वहीं इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं।

5 बड़े बिजनेस, कर देंगे मालामाल
नवरात्रि के समय आप छोटे-छोटे बिजनेस कर बड़ी कमाई कर सकते हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

सजावट के सामान
नवरात्रि से ही लोग दिवाली की सजावट के लिए सामान लेना शुरू कर देते हैं। इस समय घर की जरूरत और सजावट के लिए कई तरह की वस्तु ली जाती है। ये कमाई का सबसे अच्छा समय होता है। आप सजावट के अलग-अलग सामान, अलग-अलग तरह की लाइट, पेंटिंग इत्यादि को डिस्काउंट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप इन सामानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते हैं।

पूजा सामग्री
इस समय ज्यादातर घरों में पूजा-पाठ होती है। वहीं ये समय शुभ काम जैसे गाड़ी खरीदना, घर खरीदना इत्यादि के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में लोग पूजा-पाठ भी कराते हैं। इसलिए नवरात्रि और दिवाली के दौरान पूजा सामग्री की मांग सबसे ज्यादा रहती है।

कपड़े और ज्वेलरी का बिजनेस
दिवाली और नवरात्रि की दुर्गा पूजा में लोग आमतौर पर नए कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। इसलिए कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा रहती है। अगर कपड़ों के बिजनेस में आपकी निवेश रकम ज्यादा लग रही हो, तो आप ज्वेलरी का बिजनेस भी कर सकते हैं। आजकल ऑक्सिडाइज ज्वेलरी काफी चलन में है।

फूड स्टॉल
खरीदारी के वक्त भूख तो लग ही आती है। इतने कामकाज के चलते और परिवार को ज्यादा समय देने के लिए लोग बाहर से खाना लेना ही पसंद करते हैं। बाजार में शॉपिंग करने का असली मजा तभी है, जब खाने के लिए भी कुछ अच्छा मिल जाएं इसलिए फूड स्टॉल की मांग भी सबसे ज्यादा होती है।

मिठाई
आमतौर पर मंदिरों में यहां तक की गिफ्ट में मिठाई को ही प्राथमिकता दी जाती है। आप अलग-अलग मिठाई बेचकर भी मोटा पैसा बना सकते हैं। आजकल लोग अपने हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक हो गए हैं. ऐसे में आप Sugar Free मिठाई बेचकर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button