बिहार: पर्व-त्योहार को लेकर रेल पुलिस की विशेष तैयारी

रेल एसपी बीना कुमारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर सीमावर्ती जिलों और बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
दुर्गा पूजा और अन्य आगामी त्योहारों को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड में है। सीमावर्ती रेल जिलों और नेपाल बॉर्डर से जुड़े इलाकों में रेल पुलिस की विशेष टीम गश्त करेगी। इसके लिए जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
रेल एसपी बीना कुमारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर सीमावर्ती जिलों और बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत कुल 25 चेक पोस्ट चिन्हित किए गए हैं, जहां संदिग्धों की सघन जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस मिलकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी टीमों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं ताकि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। एसपी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि त्योहारों के समय यात्रियों और आमजन को सुरक्षित माहौल मिले। इसके लिए हर स्तर पर चौकसी बढ़ाई गई है।