बिहार के बेटे ने रचा इतिहास, हाई जंप में जीता स्वर्ण पदक

दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में बिहार के जमुई के शैलेश कुमार ने T42 श्रेणी की हाई जंप में 1.91 मीटर की छलांग लगाकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में बिहार के जमुई जिले के खिलाड़ी शैलेश कुमार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने T42 श्रेणी की हाई जंप स्पर्धा में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शैलेश ने क्रमशः 1.85, 1.88 और 1.91 मीटर की छलांग लगाकर तीन बार चैम्पियनशिप रिकॉर्ड तोड़ा।

शंकरण ने बताया कि शैलेश कुमार जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित इस्लामनगर गांव के निवासी हैं। वह पेरिस में हुई पिछली वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता रह चुके हैं, जबकि चीन में आयोजित एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत शैलेश को क्लास वन की सरकारी नौकरी दी गई थी। वर्तमान में वह समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

किसान परिवार से आने वाले शैलेश ने कठिन और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनका यह प्रदर्शन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और वह आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।

Related Articles

Back to top button