सीएम रेखा ने समस्त देशवासियों को ‘दुर्गा अष्टमी’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ

यह महापर्व केवल भक्ति का प्रतीक नहीं, अपितु शक्ति, साहस, धैर्य और सद्भावना का प्रतीक है। नवरात्रि के इस मंगल अवसर पर माँ दुर्गा की आराधना से प्राप्त दिव्य ऊर्जा हमें सत्य, धर्म और कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा देती है और समाज तथा राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प और दृढ़ करती है। माँ दुर्गा की अनंत कृपा से हमारे जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का अनवरत प्रवाह बना रहे, ऐसी मंगलकामना है।