72 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त

राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार (18 अक्तूबर) को धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के करीब 72 लाख किसानों को 718 करोड़ रुपये की चौथी किस्त उनके खातों में ट्रांसफर की। यह भुगतान भरतपुर जिले के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया गया।

किसानों को बताया ‘राष्ट्र निर्माता’

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों को ‘राष्ट्र निर्माता’ और ‘भारत की आत्मा’ बताते हुए कहा, “हमारी थाली में जो अन्न है, वह हमारे किसानों की खेतों में की गई दिन-रात की मेहनत का परिणाम है। ‘अन्नदाता’ शब्द किसानों के सम्मान, गरिमा और उनके योगदान का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब किसान समृद्ध होते हैं, तब राज्य और देश भी समृद्ध होता है। राजस्थान में ‘डबल इंजन की सरकार’ किसानों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए की थी।

किसानों को डेढ़ साल में बड़ी सौगात

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, राजस्थान के किसानों को पिछले डेढ़ साल में 7,031 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। राजस्थान सरकार, केंद्रीय योजना के तहत सालाना दिए जाने वाले 6,000 रुपये के अलावा, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3,000 रुपये अतिरिक्त प्रदान करती है।

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 70 लाख से ज्यादा किसानों को इस पहल के जरिए 1,355 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि केंद्र और राज्य द्वारा संयुक्त रूप से कुल मिलाकर 8,386 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई है, और इसे “रिकॉर्ड राशि” बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, कृषि के प्रति प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाती है। बयान में कहा गया है कि राजस्थान के आठ जिले – बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालौर और चूरू – इस योजना के तहत देश भर के चुने गए 100 जिलों में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button