पंजाब कांगेस अध्यक्ष वड़िंग पर अब सिख ककारों का मजाक उड़ाने का आरोप

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर टिप्पणी के बाद अब वड़िंग पर सिख ककारों का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है जिसे लेकर सभी दल वड़िंग पर हमलावर हो गए हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि वड़िंग के बार-बार विवादित बयान और शर्मनाक आचरण की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वड़िंग की हरकतें मानसिक दिवालियापन की निशानी हैं। कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। मान ने कहा कि मेरे मुंह में 32 दांत हैं और कभी-कभी मेरी कही बातें सच हो जाती हैं। जब 2022 में हमारी सरकार बनी तो ये कांग्रेसी नेता लोगों के जनादेश को पचा नहीं पाए और हम पर बेबुनियाद आरोप लगाने लगे। तभी मैंने कहा था कि इस रफ्तार से तो ये 2026 तक पागल हो जाएंगे। आज राजा वड़िंग को देखकर लगता है कि वह भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। कोई भी समझदार व्यक्ति वैसी हरकतें नहीं करेगा जैसी वो कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा वड़िंग द्वारा हाल ही में सिख ककारों और समुदाय की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाना न केवल उनकी अज्ञानता को दर्शाता है बल्कि कांग्रेस पार्टी के भीतर गहरी पैठ बना चुकी सिख विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है। मान ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने हमेशा सिख धर्म और सिख पहचान के प्रति तिरस्कार दिखाया है। मान ने कहा कि कांग्रेस नेता रचनात्मक राजनीति करने के बजाय समुदायों का अपमान कर रहे हैं।

वड़िंग ने सिख मर्यादा का अपमान किया: सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वड़िंग का 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया आया कि यह सिख धर्म की बेअदबी है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सिख मर्यादा का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केश गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा सिख कौम को दिए गए पांच ककारों में से एक हैं। राजा वड़िंग ने उनका मजाक उड़ाया है। दुःख की बात यह है कि कांग्रेस के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष को पंजाब में पैदा होने के बावजूद यह समझ नहीं है कि सिखों के लिए केश कितनी अहमियत रखते हैं।

सिख ककारों का मजाक उड़ाना बेहद शर्मनाक : कंग

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग और विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर दो सिख बच्चों के केश का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वड़िंग की इस हरकत ने पूरी सिख कौम की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है, इसलिए उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। कंग ने कहा कि जिस तरह राजा वड़िंग ने दो सिख बच्चों के जूड़ों का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाया है, वह बर्दाश्त से बाहर है। बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो सिख बच्चों के केश पर हाथ लगाकर उनके साथ मजाक कर रहे हैं।

कांग्रेस का सुखबीर पर हमला, काहलों बोले- पहले की खुद की गलतियों का दें जवाब

पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता जसकरन सिंह काहलों ने कहा कि अकाली दल के प्रधान को पहले खुद की गलतियों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर ने अकाल तख्त साहिब के आदेशों का उल्लंघन किया। खुद ही एक-एक गुट के प्रधान बन बैठे। अकाली दल के राज में बेअदबी हुई इसलिए पहले सुखबीर को इन सभी गलतियों का जवाब देना चाहिए।

We couldn't really see any substantial difference between this mode and the regular megapixel shots. Boca Juniors owns an honorary title awarded by the Argentine Football Association for their successful tour of Europe in. It was a dash to the line for the lower positions with third place down all coming across the line in a bundle. Assessment of malnutrition 24, 33, 35, 42 1, 3, 5, 6, 8, 11, 13, 15, 16, 17, 20, 26, 27, 28 P: — NP: 26 33 NTI: 1, 3, 5, 6, 8, 11, 13, 15, 16, 17, 20, 26, 27, 28 24, 35 . After breakfast at your hotel, meet up with a local resident for a custom private tour of Bergen. Not only do wedding expenses have a positive impact but more marriages mean higher taxes for those filing jointly causing an increase in tax revenue. Unfortunately, he notes that because women normalize a lot of their menstrual symptoms, something like this might go ignored when it shouldn't. At the beginning of the story, Charlie's Grandpa Joe explains: " Flying croque sickte online bestellen auf Aneurysms form for a variety of interacting reasons. All applicants must meet the same requirements and will be considered in the same manner.

Related Articles

Back to top button