दिल्ली धमाके में सीएम नीतीश ने जताया गहरा दुःख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
सोमवार शाम लाल किले के बाहर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, जिस i20 कार में विस्फोट हुआ था, वह हरियाणा से बदरपुर होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई थी। विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर, लगभग 13 लोग वर्तमान में जांच के दायरे में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान सभी होटलों के रजिस्टरों की गहन जांच की गई। इस दौरान, पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया।



