प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आज आएगी सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कोयम्बटूर से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभांवित होंगे। इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 4314.26 करोड़ भेजे जाएंगे।
यूपी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक (20वीं किस्त के रूप में) 90,354.32 करोड़ की धनराशि भेजी जा चुकी है। योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है। इसमें पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्त में दिए जाने की व्यवस्था है।
इस योजना को केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। जो किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं वे इस योजना से जुड़ सकते हैं। योजना से जुड़े किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। जैसे, आज यानी 19 नवंबर 2025 के दिन योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो आपको भी आज 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को आज 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा और इनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये किस्त के पहुंचेंगे। सरकार डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करती है।
पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के लिए हर बार एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त जारी करते हैं। जैसे, आज 21वीं किस्त कोयंबटूर से जारी की जाएगी। पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से न सिर्फ किस्त जारी करेंगे बल्कि, किसानों से संवाद भी करेंगे।
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को आधार लिंकिंग का काम भी करवाना जरूरी होता है जिसमें उन्हें अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवाना होता है। अगर ये काम भी नहीं हुआ है, तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
Leaving mine in download mode for till the battery died is what caused my tablet to do mouw: i love liquid televison. Your contribution benefits millions of Translate users. The former offers a cheaper solution which can be implemented in University electronics workshops, while latter has the advantages of compactness and possibility of remote configuration. In short, you look at the day moving average MA and the day moving average. Ansu Fati creates history for Barca by scoring against Osasuna. All of our different attachments have a quick attach feature. You may use your card to conveniently shop in Mastercard affiliated establishments here and abroad in these easy steps. General Comment i think this is about not wanting to fall for the person because your afraid of getting hurt. On the Saints' first drive of the second half, they managed to reach the Seahawks yard line. For very large n-dimensional lists for example an image array, it is sometimes better to use an external library such as numpy. In general, as soon as the microphone re-records the amplified sounds at a lower volume than the original ones, audio feedback disappears. This looks very tasty and somewhat similar to a dessert I had done earlier in the summer except instead of a puff pastry made chocolate souffle layers and then did raspberry and cream. Your tutorials are great, very easy to follow and you have a pleasant voice. Our full body massage helps to relieve the stresses of everyday life, while improving circulation and relaxing muscles. Traction helps as well and no amount of HP is going to overcome any of the shortfalls previously listed.



