बिहार: कल शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी रहेंगे

इसी महीने पटना के लोगों ने भीषण जाम झेला था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार चुनाव के लिए रोड शो था। पीएम मोदी के लौटने के चार घंटे बाद तक पटना के कई हिस्सों में भीषण जाम रहा। जो लोग ऑफिस से निकले, वह मध्यरात्रि में घर पहुंचे। कल भी कार्यदिवस है। स्कूल भी खुले रहेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के दिन भी आम लोगों को सड़कों पर आवाजाही में परेशानी तय है। इस परेशानी को कम करने के लिए पटना का ट्रैफिक प्लान क्या बनाया गया है, उसे पढ़-समझ लेना बेहतर होगा।

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

गांधी मैदान में प्रवेश व्यवस्था
जिला प्रशासन के अनुसार, आम जनता का प्रवेश गेट संख्या 5, 6, 7, 8, 9 और 10 से होगा। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए गेट संख्या 11 निर्धारित किया गया है। सहायता के लिए कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय है। किसी भी प्रकार की सूचना, सहायता या मार्गदर्शन के लिए लोग जिला नियंत्रण कक्ष से 0612-2219810, 0612-2219234 या डायल 112 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए कौन से रास्ते बंद रहेंगे
भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा।

डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्य मोड़ होते हुए राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा।

न्यू डाकबंगला से एस.पी. verma रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जे.पी. गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा। किसी भी आकस्मिक स्थिति में इसी मार्ग से होकर तारा हॉस्पिटल अथवा पीएमसीएच, पटना तथा अन्य नज़दीकी अस्पतालों तक पहुंचा जाएगा। इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रामगुलाम चौक से पश्चिम, जे.पी. गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जे.पी. गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक तथा डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर तक के मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगी।

बुद्ध मार्ग से पूरब छज्जूबाग टी.एन. बनर्जी पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

नवीन पुलिस केंद्र गेट संख्या-01 से बैंक रोड आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

रामगुलाम चौक से पूरे एक्ज़िबिशन रोड क्षेत्र में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन, ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगी।

Related Articles

Back to top button