जापान दौरे पर सीएम मान: व्यापार और उद्योग मंत्री से की मुलाकात

आज जापान दौरे के पहले दिन JBIC, Aisan Industry, Yamaha, Honda Motor, JICA South Asia Department के Director General, Toray Industries, Parliamentary Vice-Minister of Economy, Trade and Industry (METI) Fujitsu Ltd. के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया।

कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने का उत्साह दिखाया। पंजाब में निवेश से जहां युवाओं को रोज़गार मिलेगा, वहीं राज्य की आर्थिक प्रगति को और गति मिलेगी। हमने सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया।

Related Articles

Back to top button