बिहार में कड़ाके की ठंड, 29 जिलों में ‘कोल्ड डे’ का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की आशंका है।

बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पछुआ हवाओं के चलते राज्य में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की आशंका है।

29 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के 29 जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कनकनी बढ़ने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दरभंगा, सीतामढ़ी, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, बक्सर और पटना सहित 29 जिलों में भीषण ठंड को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

नए साल से मिल सकती है राहत
राहत की बात यह है कि साल के अंत में मौसम के तेवर थोड़े नरम पड़ सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान करते हुए बताया कि 29 और 30 दिसंबर को उत्तर बिहार के जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी। 31 दिसंबर तक ठंड के प्रभाव में मामूली कमी आने के आसार हैं। वहीं पहली जनवरी यानी नए साल की शुरुआत के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सावधानी बरतते हुए कहा है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है, इसलिए वाहन चालक सावधानी बरतें। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button