स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला का किया औचक निरीक्षण

कबीरधाम: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को कबीरधाम प्रवास पर रहे। वे नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित हिन्दू संगम कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, अंतः रोगी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण कक्ष व प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान सात भर्ती मरीज (शिशुवती माताओं) को जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया। मंत्री ने भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हाल चाल पूछा। श्याम बिहारी जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) बोड़ला के आग्रह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन मरम्मत के लिए मौके पर ही 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्री ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई रखी जाए व निर्धारित चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए, ताकि वनांचल क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सतत उपलब्ध हो सकें।



