पंजाब में भयानक बाढ़ है लेकिन राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं

पंजाब में भयानक बाढ़ है लेकिन राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं। लेकिन मोदी जी तो देश में होकर भी न अभी तक दो शब्द बोले हैं, न एक रुपये की भी मदद केंद्र से की है जबकि 60 हज़ार करोड़ पंजाब के केंद्र पर बकाया हैं। सिर्फ़ आम आदमी ही पंजाब को दोबारा खड़ा करने की जद्दोजहद में लगा है।