IPL 2025: द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता स्टेडियम के बाहर, छत पर बैठकर देखेंगे मैच

जयपुर: जिन इमारतों की छत पर यह व्यवस्था की गई है, वे अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हैं। निर्माणाधीन इन पांच मंजिला इमारतों में न बिजली है, न पानी, और न ही लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं। इसके बावजूद परिषद ने इन्हीं इमारतों की छत को अतिथियों के लिए आरक्षित किया है।

राजधानी जयपुर में आईपीएल 2025 के मुकाबलों को लेकर उत्साह चरम पर है। एसएमएस स्टेडियम में होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबलों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इस बार दर्शकों की बढ़ती भीड़ और सीमित सीटिंग क्षमता को देखते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (आरएससीए) ने एक अनूठी पहल की है।

परिषद ने स्टेडियम परिसर से करीब 50 मीटर दूर स्थित निर्माणाधीन खेल भवन और राजस्थान क्रिकेट अकादमी (आरसीए) की छत पर 200 अस्थाई सीटों की व्यवस्था की है। इन छतों पर देश के प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोचों और अन्य विशिष्ट अतिथियों को बैठाकर मैच दिखाया जाएगा।

बिना बिजली-पानी की इमारत में अतिथि सत्कार?
खास बात यह है कि जिन इमारतों की छत पर यह व्यवस्था की गई है, वे अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हैं। निर्माणाधीन इन पांच मंजिला इमारतों में न बिजली है, न पानी, और न ही लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं। इसके बावजूद परिषद ने इन्हीं इमारतों की छत को अतिथियों के लिए आरक्षित किया है।

सम्मान या असुविधा?
इस फैसले को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह उन राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कोचों के साथ न्याय है, जिन्हें स्टेडियम के भीतर की बजाय अधूरी छतों पर बैठाया जाएगा?

या क्या छत से मैदान का पूरा दृश्य दिखाई देगा? इसके साथ-साथ क्या सुरक्षा, छाया और आपातकालीन निकास की पुख्ता व्यवस्था होगी? खैर, इन सवालों पर फिलहाल परिषद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

भविष्य में दोहराया जाएगा प्रयोग
राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज के पवन ने इसे एक “अस्थाई और प्रयोगात्मक व्यवस्था” बताया है। उनके अनुसार, छतों पर करीब 100-100 सीटें लगाई जा रही हैं, जिनके लिए पास या टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। सभी अतिथियों को कॉम्प्लीमेंट्री आमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग की समीक्षा आईपीएल सीजन समाप्त होने के बाद की जाएगी और यदि यह सफल रहा तो भविष्य में भी ऐसी व्यवस्था अपनाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button