Kishore Kumar ने गाया था राजेश खन्ना का बेस्ट एवर रोमांटिक सॉन्ग

किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गायकों में से एक रहे थे। अपने सुनहरे सिंंगिंग करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने को अपनी मधुर आवाज से अमर कर दिया था। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कई कलाकारों की आवाज बनकर किशोर दा ने श्रोताओं को दिल और कानों को सुकून पहुंचाया था।
लेकिन राजेश खन्ना संग किशोर कुमार की जुगलबंदी काफी सफल साबित हुई थी। किशोर ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के लिए कई शानदार गीत गाए। उनमें से एक बेस्ट एवर रोमांटिक सॉन्ग के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 55 साल बाद भी यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है।
किशोर कुमार ने गाया था काका का कल्ट सॉन्ग
70 का दशक पूरे तौर से राजेश खन्ना के नाम रहा था। इस दौर में राजेश हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर पर उभरे। इस दौरान गायक किशोर कुमार ने ज्यादातर राजेश खन्ना के शानदार गीतों को अपनी आवाज दी। ऐसा माने जाने लगा था कि किशोर दा काका की आवाज बन गए थे।
किशोर कुमार के जिस गाने के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, वह राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म कटी पतंग से नाता रखता है। कटी पतंग का रोमांटिक सॉन्ग- ये जो मोहब्बत है… (Yeh Jo Mohabbat Hai) गाने को किशोर कुमार ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। राजेश खन्ना पर फिल्माए गए इस गीत को आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार रोमांटिक गीतों में गिना जाता है।
गौर किया जाए इस सॉन्ग की मेकिंग की तरफ तो संगीतकार आर डी बर्मन ने इसकी धुनों का तैयार किया था, जबकि गीतकार आनंद बक्शी ने इसके बोल को लिखा था। अगर आप भी पुराने गाने सुनने का शौक रखते हैं तो किशोर कुमार और राजेश खन्ना का ये सॉन्ग आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल कर लें।
यूट्यूब पर मिले 30 मिलियन व्यूज
कटी पंतग के ये जो मोहब्बत है गाने को कुछ सालों पहले यूट्यूब चैनल गाने नए पुराने पर अपलोड किया गया था। आलम ये है कि राजेश खन्ना और किशोर कुमार के इस गीत को 30 मिलियन के करीब व्यूज मिले हैं। 5 दशक पुराने गीत को मिले इन व्यूज से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किशोर दा का ये सॉन्ग आज भी हिट है।
Refreshingly different work of literary fiction of Vincent van Gogh in our modern world. Before measuring the RNA, the nanodrop was activated and the light source was allowed to warm up and stabilize. Emerald Ruby and Sapphire level benefits, plus: Priority security checks at selected airports Priority first class check-in First class lounge access. This is a list of cricketers who have captained the Pakistani national cricket team for at least one Twenty20 International T20I. For example, the t18 isnt a worse violator than for example tier 10 mediums with high alpha, good rof and even better penentration than heavys, as well as retardedly gold ammo values many tier 10 tankers use gold ammo. Franco Macri, the president's father, admitted to hiring private agencies to spy on Daniel Leonardo. SEER is committed to developing actionable knowledge and measurable positive impact. I got to stand in the Platinum line, which I really love, and they were really extra accommodating to us because of the baby.



