PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त इस हफ्ते आएगी? इससे पहले चेक कर लें बेनिफिट लिस्ट में नाम

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा, ये सवाल हर किसी के मन मे है। अब लोगों की इंतजार की सीमा भी खत्म होने लगी है। इससे पहले पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी के आखिरी हफ्ते में आई थी। इसलिए इस बार कहा जा रहा था कि जून के अंत में पैसे मिलेंगे। हालांकि अभी तक किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए।
कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त?
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान 18 जुलाई यानी तीन बाद हो सकता है। जागरण के सूत्रों ने बताया था कि सरकार की तैयारी पूरी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय निकालकर 20वीं किस्त का एलान कर देंगे।
फिर मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा था कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त एलान बिहार के मोतिहारी में किया जाएगा। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी यहां दौरा करने आ सकते हैं।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान होने से पहले बेनिफिट लिस्ट अपना नाम जरूर चेक कर लें। अगर बेनिफिट लिस्ट में आपका नाम नहीं हुआ, तो योजना का पैसा नहीं मिलेगा।
कैसे करें अपना नाम चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां Farmer Corner वाले ऑप्शन पर जाकर Beneficiary list वाले सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3- यहां आपको राज्य, जिला और उप जिला जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही ब्लॉक और गांव के बारे में भी बताना होगा।
अगर आप ये देखना चाहते हैं कि पैसे कब तक मिलेंगे, तो नीचे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कैसे करें स्टेटस चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 – अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।
स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।।