राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

राजस्थान: कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली उदयपुर यात्रा है। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी से देश और प्रदेश की खुशहाली के साथ-साथ पहलवानों और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राजस्थान प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता शनिवार सुबह नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। मंदिर की परंपरा के अनुसार, उनका भव्य स्वागत किया गया।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली उदयपुर यात्रा है। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी से देश और प्रदेश की खुशहाली के साथ-साथ पहलवानों और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दत्ता ने आश्वासन दिया कि पहलवानों को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जहां-जहां संसाधनों की कमी होगी, उसे प्रदेश और केंद्र सरकार की मदद से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

नाथद्वारा पहुंचने पर स्थानीय पहलवानों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, चेतन सुथार, महेंद्र सिंह गौरवा, मंथन, जिला सचिव धर्मेश गुर्जर, पवन कुमावत, गणेश लोधा, कोच लीलाधर पालीवाल, सुनील शर्मा, शिक्षक योगेंद्र सेन, प्रशिक्षक दामोदर बागोरा, तुलसीदास गुर्जर, टीकम कुमावत और अनमोल सनाढ्य सहित कई स्थानीय पहलवान उपस्थित रहे। समारोह में राजीव दत्ता को मेवाड़ी पगड़ी, माला और उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें श्रीनाथजी की छवि भी भेंट की गई।

Related Articles

Back to top button