Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च

Realme 14 Pro सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें दो स्मार्टफोन कंपनी लेकर आई है। इसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ग्राहक 16 जनवरी को दोपहर 115 बजे से 22 जनवरी तक सीमित समय के ऑफर के साथ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Realme 14 Pro सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। सीरीज में कलर बदलने वाला बैक डिजाइन दिया गया है, जो इसे खास बना देता है। पिछली सीरीज की तुलना में कंपनी ने इसमें कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के लिहाज से कई अपग्रेड दिए हैं। आइए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Realme 14 Pro+ सीरीज प्राइस और सेल

Realme 14 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, Realme 14 Pro+ का 256GB वेरिएंट के शुरुआती प्राइस 29,999 रुपये है। रियलमी 14 प्रो जयपुर पिंक, पर्ल व्हाइट और Suede Grey कलर में आया है। साथ ही Realme 14 Pro+ पर्ल व्हाइट, Suede Grey और बीकानेर पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है।

कंपनी Realme 14 Pro+ पर बैंक ऑफर के जरिए 4,000 रुपये तक की छूट और Realme 14 Pro पर 2,000 रुपये की बैंक छूट दे रही है। इसकी सेल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट और रियलमी ऐप पर शुरू होगी।

ग्राहक 16 जनवरी को दोपहर 1:15 बजे से 22 जनवरी तक सीमित समय के ऑफर के साथ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

Realme 14 Pro

डिस्प्ले- Realme 14 Pro में 6.6 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2392 X 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसे गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर- फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है, जिसे Mali G615 GPU के साथ जोड़ा गया है।

स्टोरेज- फोन वेरिएंट में आता है। जो कि 8GB + 128GB और 8GB + 256GB हैं।

ओएस- इसमें Realme UI 6 बेस्ड एंड्रॉइड 15 ओएस दिया गया है।

कैमरा- इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी- इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000 mAh की बैटरी है।

Realme 14 Pro+
डिस्प्ले- इस फोन में 6.83 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 X 1272 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- फोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है।

स्टोरेज- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB।

कैमरा- Realme 14 Pro+ में 50MP Sony IMX8986 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग- फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।

दूसरे फीचर्स- इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, IP69, IP68, और IP66 की रेटिंग है।

Related Articles

Back to top button