अजमेर: गायक शब्बीर कुमार और निर्देशक दिलशाद शेख ने अजमेर शरीफ दरगाह में की जियारत

शब्बीर कुमार ने कहा, अजमेर शरीफ एक ऐसा मुकद्दस स्थान है, जहां आने से दिल को सुकून और राहत मिलती है। यहां की फिजा में मोहब्बत और रूहानियत घुली हुई है।
बॉलीवुड के मशहूर गायक शब्बीर कुमार और संगीत निर्देशक दिलशाद शब्बीर शेख ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर पेश की। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दरगाह में हाजिरी देना उनके जीवन का एक अनमोल अनुभव है, जो दिल को सुकून और आत्मिक शांति प्रदान करता है।
दरगाह शरीफ के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने दोनों कलाकारों को जियारत करवाई और उन्हें दरगाह का मुबारक तबरुक भी भेंट किया। शब्बीर कुमार और दिलशाद शेख ने इस पावन स्थल पर भारत में शांति, सौहार्द, और तरक्की के साथ-साथ अपने करियर की सफलता के लिए भी दुआ की।
मीडिया से बातचीत करते हुए शब्बीर कुमार ने कहा, अजमेर शरीफ एक ऐसा मुकद्दस स्थान है, जहां आने से दिल को सुकून और राहत मिलती है। यहां की फिजा में मोहब्बत और रूहानियत घुली हुई है। हम यहां सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अमन और सलामती की दुआ मांगने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे हर खास मौके पर अजमेर शरीफ जरूर आते हैं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि यहां मांगी गई दुआ जरूर कुबूल होती है।
संगीत निर्देशक दिलशाद शेख ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं जब भी किसी नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की शुरुआत करता हूं, उससे पहले ख़्वाजा साहब की दरगाह पर आकर दुआ करना जरूरी समझता हूं। इस बार भी हम एक नई फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह लोगों के दिलों को छू सके। दरगाह में मौजूद अन्य जायरीनों ने भी दोनों कलाकारों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों कलाकारों की इस जियारत ने माहौल को और भी भावुक और रूहानी बना दिया।