कॉन्स्टेबल जीडी फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी

एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 53,690 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी के कुल 53,690 पदों पर आयोजित परीक्षा के लिए फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी की परीक्षा में शामिल हुए थे। अब वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकेंगे। तमाम रिपोर्ट्स की मानें, तो एसएससी (Constable GD Final Result) जल्द ही जारी करेगा। बता दें, फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा।

SSC Constable GD Final Result 2026: ऐसे चेक कर सकेंगे फाइनल रिजल्ट

एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों की मदद के लिए यहां रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे।

कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।

अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।

अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

इतने पदों पर होगी भर्ती

एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी के कुल 53,690 पदों पर भर्ती की जाएगाी। जिसमें बीएसएफ के लिए कुल 16,371 पद, सीएसआईएफ के लिए कुल 16,571 पद, सीआरपीएफ के लिए कुल 14,359 पद, एसएसबी के लिए कुल 902 पद, आईटीबीपी के लिए कुल 3468 पद, असम राइफल्स के लिए कुल 1865 पद, एसएसएफ के लिए कुल 132 पद और एनसीबी के लिए कुल 22 पद आरक्षित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button