चांदी ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र से संबंध रखती: धर्म
चांदी एक चमकदार और सफेद धातु है जो कि हमारे जीवन में हर रोज इस्तेमाल होने वाली एक मुख्य धातु है. धार्मिक दृष्टि से चांदी को अत्यंत पवित्र और सात्विक धातु के रूप में भी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस का उद्भव भगवान शिव शंकर के नेत्रों से हुआ था. चांदी ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र से संबंध रखती है. चांदी शरीर के जल तत्व तथा कफ धातु को नियंत्रित करती हैं. चांदी मध्य मूल्यवान होने के कारण ज्यादा प्रयोग की जाती है. इसलिए आम आदमी की जिंदगी में चांदी की बहुत ज्यादा महत्ता मानी जाती है.