जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा, स्कूल बस पुलिया से नीचे गिरी…

बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे NH-52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई।

जयपुर-बीकानेर हाईवे (NH-52) पर जयपुर के चौमूं में स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। आनन-फानन सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। बस में 25-30 बच्चे सवार थे।

बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे NH-52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इस हादसे में छात्रा कोमल देवंदा (18) पुत्री शिशुपाल देवंदा, निवासी रामपुरा, डाबड़ी (चौमूं) की मौत हो गई। कोमल कक्षा 12वीं की स्टूडेंट थी।

धमाका सुनकर लोग पुलिया की ओर दौड़े
सूचना मिलते ही चौमूं पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल छह बच्चों को शहर के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा व रवि शर्मा ने बताया- खेल स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज आई और बस पलट गई। मौके पर पहुंचे तो बच्चे चीख रहे थे।

Related Articles

Back to top button