दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, आज के लिए IMD का यलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा पहले ही दिल्ली के मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की गई थी, और 27 जनवरी के लिए बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया था। मंगलवार की सुबह कोहरे और धुंध के साथ हुई, जिसके बाद तेज बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को फिर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ शुरू हो गई है। बारिश का यह दौर दिनभर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद एक बार फिर बारिश और आंधी-तूफान जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने सुबह ही राजधानी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी, गरज-चमक, बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के सफीदों, बरवाला, महम, खरखौदा और फरुखनगर, दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, मुंडका, जाफरपुर जैसे इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज गरज-चमक और मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई। आईएमडी ने बताया है कि इन प्रभावित क्षेत्रों में हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है और बिजली गिरने जैसी घटनाओं का भी खतरा बना रहेगा।
बारिश के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय दृश्यता भी काफी कम रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। बर्फीली हवाओं के चलने से लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर होना पड़ा है। यह स्थिति आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।
उधर, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया है, जो ‘ खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले राजधानी में शुक्रवार मौसम में हुए बदलाव के साथ हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने के चलते लोगों को प्रदूषित फिजा से राहत मिली थी। हवा मध्यम श्रेणी में पहुंच गई थी। शनिवार को 192 तो रविवार को 152 एक्यूआई दर्ज किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली के अलीपुर में 362, आनंद विहार में 362, अशोक विहार में 348, आया नगर में 230, बवाना में 309, बुराड़ी में 309, और चांदनी चौक इलाके में 319 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
डीटीयू इलाके में 313, द्वारका सेक्टर-8 में 312, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 188, आईटीओ में 312, जहांगीरपुरी में 367, लोधी रोड में 184, मुंडका में 314, नजफगढ़ में 223, नरेला में 286, पंजाबी बाग में 337, आरकेपुरम में 317, रोहिणी में 359, सोनिया विहार में 332, विवेक विहार में 356, और वजीरपुर में 363 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
Si devono al Frezza che, come ricorda il De Dominici ebbe vita breve, anche alcune tele sempre per Santa Maria delle Grazie e gli affreschi in due cappelle laterali della chiesa di Regina Coeli. Good discussion on throttling connections here: superuser. WiFi Analyzer gives you the most useful optimization information to help reduce interference and increase connection speed and stability. Even when the flow is minimal, however, the falls are amazing and peaceful. You can use these amazing flirt pickup lines to use for a men or a women in party, bar or in club. With the exception of my L5 speakers, all were acquired when they were already 20 years old or more. I went to TJ Maxx when I had some free-time on my hands, and I was very surprised at what they in stock. For a few subjects, three shots each before and after the application of makeup were obtained. Also, there are various paintings of old headmasters and headmistresses of Hogwarts in Dumbledore's office, and he is shown to be in discussion with them from time to time. Paskal on getting the intimate romance gets to be prepared to relinquish everything for Sunan and now Sunan because of the social and social obligations needs to settle on a choice. Shortly afterwards, Nice is revived by the powers of Art's late brother, Skill. In the past bamboo was set on fire to ward off evil spirits. How the free part exchange car valuation works Use our online part exchange wizard to start the process.



