दिल्ली : इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी

द्वारका इलाके में इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रिवोल्ट्स मोटर कंपनी का प्रबंधक बताकर ठगी को अंजाम दिया।

द्वारका इलाके में इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रिवोल्ट्स मोटर कंपनी का प्रबंधक बताकर ठगी को अंजाम दिया। एक निजी अस्पताल के प्रबंधक अस्पताल के लिए बाइक खरीदने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर तलाश कर रहे थे, इसी दौरान पीड़ित के पास जालसाजों का फोन आया।

आरोपी ने पीड़ित को इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के लिए फर्जी कोटेशन भेजे। शिकायत के बाद तकनीकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी शम्मी कुमार को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुलासा किया है कि वह जालसाजों को कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था। पुलिस झारखंड में दबिश देकर जालसाजों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button