दिल्ली: कल्याणपुरी में एक घोषित बदमाश की चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में गुरुवार सुबह एक घोषित बदमाश की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त 40 साल के मुकेश के रूप में हुई है। वह खून से लथपथ हालत में ब्लॉक-18 के शौचालय के पास मिला।

पुलिस उसे पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही पुलिस मृतक के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button