दिल्ली में हाई-टेक चोर: कार के कोड को करते हैं डिकोड, दुबई से कनेक्शन

दिल्ली पुलिस ने 100 किमी तक पीछा करने के बाद वाहन चोर अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। जो चोरी की फॉर्च्यूनर सहित चार लग्जरी कारों के साथ पकड़ा गया। गिरोह दुबई के विशेषज्ञों की मदद से सुरक्षा सिस्टम बाईपास कर चोरी करता था।

मध्य जिला पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा के मुरथल तक लगभग 100 किलोमीटर पीछा करने के बाद वाहन चोर अमृतसर (पंजाब) निवासी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने चोरी की हुई एसयूवी से पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने का भी प्रयास किया।पुलिस ने आरोपी से चोरी की फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। साथ ही पंजाब से तीन और लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि 29 जुलाई को पांडव नगर से इनोवा कार चोरी होने की रिपोर्ट मिली थी।

पुलिस को 11 अगस्त की रात सूचना मिली कि वह दिल्ली से चोरी की हुई फॉर्च्यूनर लेकर पंजाब जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुरथल में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के प्रयास का भी मामला दर्ज किया गया है। गिरोह के बदमाश पहले इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सिस्टम से लैस लग्जरी वाहनों की पहचान करते हैं और उनके विंडस्क्रीन पर लगे होलोग्राम की तस्वीरें लेते हैं।

तस्वीरें दुबई स्थित तकनीकी विशेषज्ञ को भेजी जाती हैं, जो कोड को डिकोड करके नया कोड बनाते थे। नए कोड को गिरोह तक पहुंचाया जाता है। विशेष उपकरणों के जरिए वे वाहन की विंडो तोड़कर सुरक्षा सिस्टम को बाईपास कर वाहन चुरा लेते हैं। उसके बाद बेच देते थे।

अमनदीप का मुख्य काम चोरी किए गए वाहनों को दिल्ली से पंजाब तक पहुंचाना था। पुलिस के अनुसार, अमनदीप दिल्ली में चोरी, जालसाजी और धोखाधड़ी के नौ मामलों में पहले भी पकड़ा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button